टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए

टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम: भारत में हर साल लाखों युवा SSC, Railway, Bank, UPSC, Police, Defence जैसी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। आज के डिजिटल दौर में मोबाइल ऐप्स ने पढ़ाई को और आसान और सुलभ बना दिया है। लेकिन सवाल यह है कि इतने सारे ऐप्स में से कौन-सा ऐप सबसे बेहतर है?
इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 2025 के टॉप 5 मोबाइल ऐप्स जो सरकारी नौकरी की तैयारी में आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।

टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए

1. GradeUp (अब BYJU’s Exam Prep)

  • यह ऐप सबसे पॉपुलर exam prep प्लेटफ़ॉर्म्स में से एक है।
  • इसमें SSC, Banking, Teaching, Defence और Railways जैसी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं।
  • आपको यहां मॉक टेस्ट, क्विज़, डेली करेंट अफेयर्स और लाइव क्लासेस मिलते हैं।
  • क्यों खास है? → क्योंकि इसमें एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा डिजाइन किए गए टेस्ट सीरीज और डाउट सेशन उपलब्ध हैं।



2. Adda247 – टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम

  • Adda247 को SSC और बैंकिंग स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
  • इसमें डेली क्विज़, ई-बुक्स, लाइव क्लासेस और मॉक टेस्ट मिलते हैं।
  • हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स के लिए भी यहां बहुत सारा कंटेंट उपलब्ध है।
  • क्यों खास है? → Adda247 की YouTube Live Classes और PDF Notes छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।


3. Testbook – टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम

  • Testbook सरकारी एग्जाम प्रिपरेशन के लिए एक ऑल-इन-वन ऐप है।
  • इसमें 500+ एग्जाम्स (SSC, Railway, Bank, UPSC, State Exams) के लिए कंटेंट है।
  • आपको मॉक टेस्ट, करंट अफेयर्स, GK क्विज़ और Doubt Discussion Forum मिलता है।
  • क्यों खास है? → Testbook का “Pass” प्लान आपको लगभग सभी परीक्षाओं की तैयारी एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर करने की सुविधा देता है।


4. Unacademy – टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम

  • Unacademy भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है।
  • यहां आपको टॉप फैकल्टी, लाइव क्लासेस, डाउट क्लियरिंग सेशन और नोट्स मिलते हैं।
  • UPSC, SSC और Railway जैसे एग्जाम्स की तैयारी के लिए यह बेहद पॉपुलर है।
  • क्यों खास है? → Unacademy पर आपको टॉपर की स्ट्रेटेजी, स्टडी प्लान और एक्सपर्ट गाइडेंस आसानी से मिल जाती है।


5. Oliveboard – टॉप 5 मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम

  • Oliveboard खासकर बैंकिंग और इंश्योरेंस एग्जाम्स के लिए बेहतरीन ऐप है।
  • इसमें मॉक टेस्ट, ई-बुक्स और परफॉर्मेंस एनालिसिस मिलता है।
  • SSC और अन्य एग्जाम्स के लिए भी कंटेंट मौजूद है।
  • क्यों खास है? → इसका “Adaptive Test Engine” आपकी कमजोरियों को पहचानकर पर्सनलाइज्ड प्रैक्टिस कराता है।


आज के समय में मोबाइल ऐप्स सरकारी एग्जाम की तैयारी का सबसे आसान और किफायती जरिया बन चुके हैं। यदि आप SSC या Railway की तैयारी कर रहे हैं तो Testbook और Adda247 आपके लिए बेहतर हैं। वहीं बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Oliveboard और GradeUp बढ़िया विकल्प हैं।

Also Read : PM Modi’s 15 August 2025 Speech: Self-Reliance, Defence Upgrades, and Economic Reforms Take Center Stage

Leave a Comment